आपका जन्मदिन

आपका जन्मदिन सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभं जन्मदिवसेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।। अर्थात जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव सुगंधित रहता है, उसी तरह यह जन्मदिवस आपके हर दिन, हर पल को मंगलमय बनाए यही मेरी कामना है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें! मुझे उम्मीद है कि आपके जन्मदिन का नया साल आपके लिए कामयाबी और ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह सब आपको मिले, आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों। आप दीर्घायु रहो और आरोग्य रहो, अपने जीवन में यश प्राप्त करो, जीवन में सफलता हासिल करो मैं आपको जन्म दिवस पर यही मंगलकामनाएं देता हूँ ! आपका ज्यादा समय नही लूंगा लेकिन आपका उपहार अभी बाकी है जो की इसी में मैने नीचे लिखा है, शायद आपको पसंद आए......! आपके अवतरण दिवस पर मेरी ओर से एक छोटी सी रचना उपहार स्वरूप भेंट करता हूं - आपको बधाई हो जन्मदिन की मुझे बहुत प्यारी लगी खुशी इस दिन की हर साल आता रहें यह दिन खुशी का आपको प्यार मिले हर किसी का पूरी हो आपकी सारी मुर...