मर्यादा

मर्यादा भारत के मर्यादा पर कैसा ये प्रश्नचिन्ह लगा दिया मोहब्बत के लिए लड़की को जिंदा जला दिया। इतिहास गवाह है कि मोहब्बत के लिए हमने स्वर्ग भी ठुकरा दिया, लेकिन किसी स्त्री के सम्मान पे हाथ डाला तो उसकी भुजा भी उखाड़ दिया । इक्षा के विरूद्ध किसी ने स्त्री के आंचल पे हाथ डाला, तो हमने उसी के घर में घुस कर उसकी साम्राज्य नष्ट कर डाला और आज पूरा भारतवर्ष के मर्दांगनि पे सवाल उठा है, सज्जन का मौन आज देश के लिए हानिकारक बना है। मत भूलो भीष्म पितामह का कुलवधु के चीरहरण में मौन धारण करना , जो युद्ध भूमि में उनके लिए बाण शैया का कारण बना। आज उस झारखण्ड की बेटी के लिए न्याय मांगता हूं, उस शैतान के लिए मौत मांगता हूं। कोई और सजा स्वीकार ना होगी, उसके लिए सिर्फ मृत्यु दण्ड ही मान्य होगी। To be hanged till death, period - Written by Shubham Shandilya