Posts

Showing posts from August, 2022

मर्यादा

Image
 मर्यादा भारत के मर्यादा पर कैसा ये प्रश्नचिन्ह लगा दिया मोहब्बत के लिए लड़की को जिंदा जला दिया। इतिहास गवाह है कि मोहब्बत के लिए हमने स्वर्ग भी ठुकरा दिया, लेकिन किसी स्त्री के सम्मान पे हाथ डाला तो उसकी भुजा भी उखाड़ दिया । इक्षा के विरूद्ध किसी ने स्त्री के आंचल पे हाथ डाला, तो हमने उसी के घर में घुस कर उसकी साम्राज्य नष्ट कर डाला और आज पूरा भारतवर्ष के मर्दांगनि पे सवाल उठा है, सज्जन का मौन आज देश के लिए हानिकारक बना है। मत भूलो भीष्म पितामह का कुलवधु के चीरहरण में मौन धारण करना , जो युद्ध भूमि में उनके लिए बाण शैया का कारण बना। आज उस झारखण्ड की बेटी के लिए न्याय मांगता हूं, उस शैतान के लिए मौत मांगता हूं। कोई और सजा स्वीकार ना होगी, उसके लिए सिर्फ मृत्यु दण्ड ही मान्य होगी। To be hanged till death, period - Written by Shubham Shandilya

ककोलत का सफर

Image
  एक कविता २०२० बैच के मस्ती और धमाल के ऊपर ककोलत का सफर चल रही थी बातें हो रहा था मौज इतने में ककोलत घूमने चल पड़ी डीटी की फौज हॉस्टल से निकलते ही  शुरू हुई जो मस्ती पहुंच गए सब फुलवारी शरीफ पकड़ के ऑटो सस्ती पैसेंजर ट्रेन पकड़ हमसब पहुंच गए पटना जंक्शन सरकार के संरक्षण में हुवा बहुतों का निरीक्षण बुद्धपूर्णिमा का वो सफर जिसमे शिव जी ने गिराया कितनो पर कहर मौज मस्ती करते हुए गया जंक्शन पहुंचे हम अगले पहर थोड़ा थकान भरा सफर रहा और पहुंचे हम नवादा ककोलत पहुंचने में सभी थक कर होगए आधा आधा जलप्रपात में हुई जो मस्ती एन्जॉय और ऐस की थी वो बस्ती सभी का चेहरा खिला हुआ था मन प्रफुल्लित हो उठा था अब निकल चले हम राजभवन की ओर हस्ते गाते करते शोर डीटी की फौज चली डीटी की ओर -अभय दुबे