Posts

Showing posts from November, 2024

खोए अक्स की तलाश

  खोए अक्स की तलाश अब खुद को ढूंढते हैं, अपने ही साये में, पहले से कुछ अलग हैं, इस नए जमाने में। जो थे कभी, वो अक्स धुंधला सा हो गया, वक्त के साथ मैं भी कुछ यूं खो गया। राहें बदल गईं हैं, मंज़िल भी नई है, जो बीत गया, वो एक कहानी सी कही है। अब हम वो नहीं, जो पहले कभी थे, खुद को तराशने का हुनर, वक्त ने हमें यूं दिया। अब हर मोड़ पर सवाल नए खड़े होते हैं, जिनके जवाब में, हम खुद को फिर से पाते हैं। पहली सी पहचान अब बस यादों में सिमटी है, अब नए सफर की आहटों में जिंदगी ढलती है।