Corruption in India

BHARAT KI BAAT आओ बच्चो तुम्हे दिखाए स्थिति हिंदुस्तान की भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है जनता हिन्दुस्तान की हर ओर गरीबी है और गरीबों के हाथ खाली तिजोरी धन भरे पड़े है नेता और सरकारी कर्मचारी देश की नही है चिंता चिंता निज झूठी शान की भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है जनता हिन्दुस्तान की चोर लुटेरे भी अब देखो देश को संभाल रहे है अपने मतलब के लिए ये देश को जला रहे है वोटो के नाम पर ये हमे आपस में लड़ा रहे है धर्म जाति के नाम पर ये दंगे फसाद करा रहे है अपने देश को लूट कर ये स्विस बैंक भरे जा रहे है सोने की चिड़िया कहलाने वाले को अब अंदर वाले ही लूट के खा रहे है याचक सी हालत कर दी भारत देश महान की भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है जनता हिन्दुस्तान की आमलोगों एलोटेड धन को आधा नेता खाते है बाकी में सरकारी नौकर मिलकर मौज उड़ाते है लूट इन्होंने मचा रखी है सरकारी समान की भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है जनता हिन्दुस्तान की पीछे वाले अफसर बनते आगे वाले चपरासी है होसियार छात्रों के मन में छाई आज उदासी है गवार सारे मंत्री बन गए मेधावी उनके दासी है पता नही ये कैसी नीति अपने देश में आती है अब समय आ गया है जागे...