Corruption in India
BHARAT KI BAAT

आओ बच्चो तुम्हे दिखाए
स्थिति हिंदुस्तान की
भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है
जनता हिन्दुस्तान की
हर ओर गरीबी है
और गरीबों के हाथ खाली
तिजोरी धन भरे पड़े है
नेता और सरकारी कर्मचारी
देश की नही है चिंता
चिंता निज झूठी शान की
भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है
जनता हिन्दुस्तान की
चोर लुटेरे भी अब देखो
देश को संभाल रहे है
अपने मतलब के लिए ये
देश को जला रहे है
वोटो के नाम पर ये
हमे आपस में लड़ा रहे है
धर्म जाति के नाम पर ये
दंगे फसाद करा रहे है
अपने देश को लूट कर ये
स्विस बैंक भरे जा रहे है
सोने की चिड़िया कहलाने वाले को
अब अंदर वाले ही लूट के खा रहे है
याचक सी हालत कर दी
भारत देश महान की
भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है
जनता हिन्दुस्तान की
आमलोगों एलोटेड धन को
आधा नेता खाते है
बाकी में सरकारी नौकर
मिलकर मौज उड़ाते है
लूट इन्होंने मचा रखी है
सरकारी समान की
भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है
जनता हिन्दुस्तान की
पीछे वाले अफसर बनते
आगे वाले चपरासी है
होसियार छात्रों के मन में
छाई आज उदासी है
गवार सारे मंत्री बन गए
मेधावी उनके दासी है
पता नही ये कैसी नीति
अपने देश में आती है
अब समय आ गया है
जागे जनता हिन्दुस्तान की
भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है
जनता भारत महान की।।
आपके शब्दों ने आज की भारत की वस्तिविक झलक दिखाई है।
ReplyDeleteAwsm lines brother love it ❤️❤️
ReplyDeleteBs likhiye, kuch kriye mt
ReplyDelete❤️❤️👍 Awesome
ReplyDeleteOsm line😍
ReplyDeleteOoo maaa gooo turu love 4 india
ReplyDeletegood keep it up
ReplyDelete