Ek baat tujhe Kehni Hai
एक बात तुझे कहनी है

एक बात तुझे ये कहनी है,
जो दिल से जुबां तक आई है।
बात जो हुई तुझसे आज के दिन,
मेरे चेहरे पर खुशियां छाई है।।
इसी तरह मै हंसते रहूं और कारण हो सिर्फ तू,
तेरी ख्वाइशे मैं त्वरित पुरा कर दु।
पास भी ना आने पाए कोई गम तेरे,
तू सदा खिल खिलाती रहे यही दुआ मेरे।।
सादगी जिंदा दिली का हो दर्पण,
धड़कती हो दिल में बन कर धड़कन।
खुशियों का एहसास तुम्ही से जाना है,
तुम हो सबसे अच्छी कहता ये मस्ताना है ।।
खुश रहे तू सदा,
संप्रति जैसा हर दिन आए,
जीवन में खूब तरक्की करो,
ये अभय इतना चाहे।।
♥️♥️♥️
This is dedicated to my best friend forever.
Thank you so much dear for inspiring me all the time.
💖💖💖💖💖💖
😘😘😘
Comments
Post a Comment