Posts

Showing posts from March, 2022

होली मुबारक

Image
होली मुबारक  होली के रंग तवे चढ़ेला जब घर में बड़ा बुजुर्ग होला सभन जाना के साथ खेले के बा होली नई नवेली दुल्हन हो चाहें  साथ में हो उनकर सहेली बुरा न मानो होली है गाए के बा सभन जाना के होली के रंग से नहाए के बा एक दिन पहिले करल जाला होलिका दहन जवन कर देवे ला सभ कष्ट के निवारण रंग चाहे कौनो हो निखार खूब आवेला साथे रंग जा तू हो मनवा हमरो करेला फुलवरी, बजका, मिठाई अलग अलग व्यंजण बा आवे लागल बा खुशबू स्वादिष्ट पकवान के आजा तनी पिलेबे के ठंडई में मिल अल भांग के तब झूमल गाईल जाई आज सांझ के लगावे के थोड़ा थोड़ा रंगवा साथ बजावे के ढोलक और मृदंग के खिलल रहे चेहरा रऊन सब के हर सुबह शाम के मुबारक भेजत बानी सभन जाना के ई पवित्र त्योहार के

चाय और तुम

Image
चाय और तुम हल्की सी ठंड में  बालकनी में लिए बैठे है तेरी यादों का शहर  दिल में बसाए बैठे है हाथ में चाय और यादों में तुम पंछियों की चहचहाट सुन लगता है गुन गुना रही हो तुम कभी कभी सोचता हु बैठे इस बालकनी में क्या मेरा ख्याल आता है तेरे जहन में इस जगह पर बैठे बैठे मन में एक भवर सा उमड़ आता है तेरे ख्यालों में दिल खो सा जाता है चाय में मिठास इस चाय के साथ तेरे एहसास हर सुबह सताते है बालकनी में लगे झूले भी तेरी कमी महसूस कराते है तेरे आने का इंतजार ये हर हमेशा करते रहते है इन झूलों के भी मेरी तरह ऊंचे ऊंचे है ख्वाब तू हो इस झूले पर हमेशा मेरे साथ चाय की चुस्की और घर की बात दोनो बैठे डाले हाथों में हाथ। - अभय दुबे

मेरे प्यारे पापा

Image
मेरे प्यारे पापा   मेरी पहचान आपसे है, मेरी खुशियां आपसे है, आप मेरे लिए क्या हो मैं क्या कहूं, कहने को है पैरों के नीचे जमीन, मेरे लिए तो आसमा आप है । हंसते और हंसाते आप है, हमारे लिए खुशियां लाते आप है, पिता का रुतबा सबसे ऊंचा है, भगवान के रूप समान है, पिता की उंगली थाम चलो तो, सारे रास्ते आसान है । आपको कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं मैं, पूरे करूंगा आपके सभी अरमान मैं, आपकी दुआओं से जिंदगी चलती है, बस खुदा से एक फरमान है, आप रहे खुश हमेशा-हमेशा, यहीं रब को पैगाम है।