मेरे प्यारे पापा
मेरे प्यारे पापा

मेरी पहचान आपसे है,
मेरी खुशियां आपसे है,
आप मेरे लिए क्या हो मैं क्या कहूं,
कहने को है पैरों के नीचे जमीन,
मेरे लिए तो आसमा आप है ।
हंसते और हंसाते आप है,
हमारे लिए खुशियां लाते आप है,
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा है,
भगवान के रूप समान है,
पिता की उंगली थाम चलो तो,
सारे रास्ते आसान है ।
आपको कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं मैं,
पूरे करूंगा आपके सभी अरमान मैं,
आपकी दुआओं से जिंदगी चलती है,
बस खुदा से एक फरमान है,
आप रहे खुश हमेशा-हमेशा,
यहीं रब को पैगाम है।
Awesome👍
ReplyDelete❣️❣️❣️❣️😂
ReplyDelete