Black Day
Black Day

जब पूरा देश अपने महबूबा को गुलाब देने में लगा रहता है,
तभी एक धमाका होता है,
वो धमाका जो हर किसी को झंझोर कर रख देता है
जो भारत के 44 वीर सपूतों को राख में मिला देता है
वह दिन भारत के इतिहास का काला दिन था
जिस दिन मां की चीखे सुन पवन का पथ रूक सा गया था
सड़के धूल रही थी वीरो के रक्त से
यह मंजर देख कर देश भी कांप उठा था
अटल हिमालय मायूस था
सुहागन का सिंदूर मिटा था
बहन की राखी जली थी
पिता का पितृत्व जला था
गौरव जला था
अभिमान जला था
उस रोज तो भारत मां का स्वाभिमान जला था
14 फरवरी का वो दिन था
जिस दिन जलियांवाला बाग जिंदा हो लौटा था।।
Good keep it up 👍
ReplyDeleteJai Hind Jai Bharat
ReplyDelete