Posts

तेरी यादों का मौसम

Image
 तेरी यादों का मौसम कभी बन जाती हैं सुकून मेरे दिल का, कभी यूं पल-पल मुझे तड़पाती हैं। तेरी बातें जब भी याद आती हैं, मेरी मुस्कान के साथ आँखें बह जाती हैं। तू दूर होकर भी मुझमें कहीं रहती है, हर लम्हा तेरी ही तस्वीर खिंचती है। तेरे बिना जिंदगी जैसे अधूरी किताब, जिसके पन्नों पे बस तन्हाई लिखी है। वो शामें, जब तेरा हाथ मेरे हाथों में था, वो बातें, जो तेरी हँसी के साथ बरसी थीं। वो ख्वाब, जो तेरे साथ बुनता था मैं, अब बिखरे पड़े हैं, जैसे यादों में फंसे हो। कभी तेरे जाने का इल्ज़ाम खुद पर रखता हूँ, कभी किस्मत को दोष देकर चुप हो जाता हूँ। तेरे लौट आने की उम्मीद नहीं है, फिर भी सोचता हूँ, फिर खामोशियों की चादर ओढ़कर सो जाता हूँ। तू थी तो बहारें भी खिलखिला उठती थीं, अब वीराने हैं, जो चीखते से लगते हैं। तू पास थी तो मैं मुकम्मल था खुद में, अब साँसे भी अधूरी सी लगती हैं। तेरी यादों का ये मौसम थमता नहीं है, हर दिन, हर रात मुझे रुला जाता है। मैं जिंदा हूँ तुझसे दूर होकर भी, पर ये दिल तुझे हर लम्हा पास बुला जाता है। तू छोड़ गई पर छोड़ न सकी मुझको, तेरी यादें ही मेरा वजूद बनाए रखती हैं। कभी सुकू...

ख़ामोश लफ्ज़ों का शोर

 ख़ामोश लफ्ज़ों का शोर ग़म के साए में खुद को छुपा लेता हूँ, दिल की किताबों को मैं जला देता हूँ। जो लफ़्ज़ जुबां तक आते नहीं, उनको रातों की खामोशी में बहा देता हूँ। यूँ तो मजलिसों में शामिल नज़र आता हूँ, पर सच कहूँ तो मैं खुद से भी नज़रें चुराता हूँ। बातों में हँसी बिखेरता हूँ यूँ, पर अंदर का सूनापन किसी को दिखाता नहीं हूँ। मेरी आँखों के आँसू पढ़ सको तो पढ़ लो, वो सच्चाई हैं, जिनको मैं मानता नहीं हूँ। मुस्कान जो चेहरा सजाए हुए है, वो नकाब है, जिसे मैं उतारता भी नहीं हूँ। चलो दर्द को साथी बना लिया है मैंने, सफ़र तन्हा सही, पर सह लिया है मैंने। लोग समझे न समझे, इसकी परवाह क्यों, खामोशी से हर जख्म को सह लिया है मैंने। जिनसे मोहब्बत थी, वो दूर हो गए, जिनसे रिश्ता था, वो मजबूर हो गए। खुद से बातें कर-करके जी लिया है मैंने, वर्ना सच कहूँ, तो मैं कब का टूट गया होता।                                           - अभय दुबे 

खोए अक्स की तलाश

  खोए अक्स की तलाश अब खुद को ढूंढते हैं, अपने ही साये में, पहले से कुछ अलग हैं, इस नए जमाने में। जो थे कभी, वो अक्स धुंधला सा हो गया, वक्त के साथ मैं भी कुछ यूं खो गया। राहें बदल गईं हैं, मंज़िल भी नई है, जो बीत गया, वो एक कहानी सी कही है। अब हम वो नहीं, जो पहले कभी थे, खुद को तराशने का हुनर, वक्त ने हमें यूं दिया। अब हर मोड़ पर सवाल नए खड़े होते हैं, जिनके जवाब में, हम खुद को फिर से पाते हैं। पहली सी पहचान अब बस यादों में सिमटी है, अब नए सफर की आहटों में जिंदगी ढलती है।

स्कूल की दोस्ती

Image
स्कूल की दोस्ती सोचा कुछ तो लगा आज कागज़ पर उतार दूं, उनकी महोब्बत को जज्बातों से सजा दूं। या कहूं उन लम्हों के बारे में जहां मिलते ही खुशियां छा गई, जैसे बादलों ने अपनी छांव में, दोस्तों से मुलाक़ात करा दी। होने लगी बातें बीते जमाने की, स्कूल के दीवानों की मस्तानों की हंसी खेल में याद किया वो वक्त भी हमने,  जब बातें होती थी एक दूसरे को सताने की वह समय जब हम सब पहली बार मिले थे, स्कूल के दिन वो बड़े हसीन थे। ना थी किसी चीज की फिक्र,  बस हम सब हस्ते गाते रहते थे।। वो टिफिन के समय हम सब का इकट्ठा होना, टिफिन के समय तुम लोगो के क्लास में मेरा छुपा होना, एक दूसरे का टिफिन खाना सब याद आता है, आज मिले हम दोस्त तो एक यादों का झरोखा आता है। स्कूल के मैदान में हमारा एक साथ बैठना, मॉनिटर की न सुनना, और क्लास में धमाल करना। टीचर के सामने ऐसा दिखाना हम सबसे शरीफ है, पूरे क्लास में अपनी ही चलाना आज सब फिर याद आता है।। बस की अलग ही मस्ती हुआ करती थी, आने जाने वालो पर कभी कभी बिन मौसम बरसात हुआ करती थी। हमने भी लुफ्त खूब उठाई, त्योहार के दिनों की वो मस्ती याद आई। बस का यह खेल भी अजीब था, रंग...

A student's plight

 A student's plight In classrooms of learning, a teacher's guide, A bond of trust, a sacred vow, they provide. But when a teacher exploits, with no reason true, A student's faith, their innocence, they abuse. Their power and authority, they misuse, A student's vulnerability, they refuse. Their actions, selfish, cruel, and cold, A student's heart, they leave untold. Their words, a weapon, they wield, A student's spirit, they can't conceal. Their actions, a game, they play, A student's future, they slay. Their exploitation, a sin, they hide, A student's voice, they can't abide. Their secrets, they keep, and lie, A student's dignity, they deny. Their motives, hidden, dark, and deep, A student's hope, they can't keep. Their actions, a betrayal, they make, A student's trust, they forsake. Written by: Abhay Kumar Dubey

मेरी माटी मेरा देश

Image
 मेरी माट्टी मेरा देश  प्राकृति की गोद में बसी, है यह विरासती  भारत की माट्टी, सौंदर्य की अभिव्यक्ति  इसकी माट्टी में है प्राचीनता की शक्ति  मेरी माट्टी मेरा देश और इसकी संस्कृति  मेरा देश मेरी माट्टी, गर्व से है हरी भरी  वीरों की धरती, माताओं की ममता सबकुछ है प्यारी प्यारी  छत्रपति शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई  इस माट्टी के लिए अपनी जान गवाई देश भक्ति की ये नगरी, भारत देश हमारा  रूप रंगों में बसा यह है अपना सहारा  होली, ईद, दिवाली की रौनक इस माट्टी की सुन्दरता लुभावानक  गंगा और यमुना की जहाँ पावन धारा हिमालय की चोटियाँ,  काश्मीर का मौसम न्यारा  हर देशवासी को लगता प्यारा  भगत, सुखदेव, बोस, आज़ाद, के बलिदान  इस माट्टी के आज़ादी के लिए दिए अपनी जान  सहिदों की इस माट्टी को  हम सबका कोटि कोटि प्रणाम  गाँधी, नेहरु, सुभाष चन्द्र बोस वीरपुरुषों ने दिया देश को जोश और पोज  मिट्टी से बनाया ये भारत देश न्यारा आरती करो इस माँ की दुबारा  जन गण मन की गीत इस माट्टी की पहचान  यह है हमारा प्यारा महान ह...

आंसुओं और हंसी का सफर

आंसुओं और हंसी का सफर कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा। कभी सारे जहां को हंसाने का दिल करता है।। कभी छुपा लेते है गम को दिल के किसी कोने में। कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।। कभी कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी। और कभी कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है। कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिन कभी किसी के बाहो में सिमट जाने को दिल करता है।। कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में। और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।